नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट से बेहाल अपने राज्यों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर लगातार आ रही समस्या के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर पंजाब के जालंधर में इकट्ठा हो गए हैं और मांग कर रहे हैं कि उनका रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि वह अपने घर जा सके।
एक जानकारी के अनुसार ये सभी प्रवासी मजदूर जालंधर में पुल के नीचे जमा हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। ये सभी मजदूर मांग कर रहे हैं कि उनका जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन हो। वहीं एक प्रवासी मजदूर का कहना है कि हम यहां पिछले पांच दिनों से पुल के नीचे पड़े हुए हैं, हमे पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। हमारे लिए कोई बस,ट्रेन का इंतजाम नहीं किया गया है। हम अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।
गौरतलब है लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंस गए हैं। तमाम मजदूर पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं तो कुछ सरकार की राह देख रहे हैं कि वह उन्हें घर पहुंचाने का इंतजाम करेगी। वहीं कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में पैदल जा रहे कुछ प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा था।
No comments found. Be a first comment here!