पटना, 29 मार्च, (वीएनआई) भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और शाह ने मेरे पापा के साथ बढ़िया बर्ताव नहीं किया है।
लव सिन्हा ने फेसबुक अकाउंट से अपनी और राहुल गांधी की एक साझा तस्वीर को शेयर करते हुए लव सिन्हा ने लिखा है कि आज खूबसूरत और मेमोरेबल जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, आज जो बीजेपी है, वह अटल जी और आडवाणी जी की पार्टी नहीं है, जिसके बारे में हम सीखते हुए बड़े हुए हैं, मेरे पिता के साथ केवल गलत व्यवहार किया गया है क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण सवाल पूछे थे, जिससे सत्ता चलाने वाले असहज हो गए। मेरे पापा ने बीजेपी तब ज्वाइन की थी जब संसद में उसके पास मात्र 2 सीटें थीं, मेरे पापा सेल्फ मेड इंसान हैं और हमेशा वो सही तरीके से आगे बढ़ने की बात करते हैं, उन्होंने हमें ये ही सीख दी है,वो जिंदगी भर यही करते आए हैं और आगे भी यही करते रहेंगे, जय बिहार! जय हिन्द।
गौरतलब है बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी हाईकमान की उपेक्षा से नाराज होकर वो लगातार मीडिया में मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं, उन्हें इस बात गहरा अघात लगा है कि पार्टी ने उनका पटना साहिब से टिकट काट दिया, हालांकि वह बहुत जल्द कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!