नई दिल्ली, 18 जनवरी (वीएनआई) यूपी में हुए सपा-बसपा गठबंधन पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने निशाना साधते हुए कहा है कि मायावती को लखनऊ गेस्ट हाउस के वाकये को नहीं भूलना चाहिए। ये उनके साथ फिर से ऐसा हो सकता है।
उमा भारती ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, जो लखनऊ गेस्ट हाउस में हुआ वो फिर से होगा। मुझे लगता है कि टिकट बंटवारे के दौरान ही मायावती वो इस सबका सामना करना पड़ सकता है। मायावती की मुझे काफी फिक्र है, ऐसे में आप मेरा नंबर मायावती के पास भिजवा दो, ताकि उन पर जब कोई हमला हो तो मैं उनको मुश्किल से निकाल सकूं। 1995 में भी भाजपा के नेताओं ने ही उनको बचाया था लेकिन आज उनमें से कई नेता नहीं हैं जो 24 साल पहले थे। ऐसे में मुझे मायावती की बहुत चिंता है। उमा ने आगे कहा कि ये गठबंधन भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का है और यह बहुत दिनों तक नहीं चल पाएगा। उमा ने कहा कि ये गठबंधन कोई असर नहीं छोड़ पाएगा, भाजपा उत्तर प्रदेश में 2014 की तरह की एकतरफा जीत दर्ज करेगी।
No comments found. Be a first comment here!