नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल तक स्थिगित कर दिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस पर सहमति बन गई। वहीं बैठक के बाद राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने इसकी जानकारी दी। गौरतलब है संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण समय से पहले ही कार्यवाही को स्थगित कर दिय गया। कई सांसद लगातार ये मांग कर रहे थे कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाए।
No comments found. Be a first comment here!