नई दिल्ली, 03 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर एक ट्वीट कर नया विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा अभिनंदन यूपीए के शासन में फाइटर पायलट बने।
गौरतलब है विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान से रिहाई के बाद देश में मोदी मोदी के नारे एक बार फिर से लगने लगे है। पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार ने जिस तरह से कदम बढ़ाया उसके बाद से लोगों ने पीएम मोदी और भाजपा की जमकर तारीफ की। वहीं सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान की कस्टडी से छूटे इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कुछ ऐसा लिखा जो अब कांग्रेस के लिए आलोचना की वजह बन गया है। लोग न केवल उनका बल्कि कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ा रहे हैं। गौरतलब है एयर स्ट्राइक और कूटनीतिक दवाब के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सुरक्षित सौंपना पड़ा।
सलमान खुर्शीद ने ट्वीट में लिखा कि दुश्मन की आक्रामकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन को बहुत-बहुत बधाई। संकट के समय उन्होंने शानदार संतुलन और आत्मविश्वास दिखाया। हमें इस बात का गर्व है कि वह वर्ष 2004 में एयरफोर्स में शामिल हुए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल के दौरान एक मैच्योर फाइटर पायलट बने
No comments found. Be a first comment here!