नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज पर्यावरण नियमों का उल्लघंन करने के लिए लोक निर्माण विभागपर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज औचक निरीक्षण के लिए बुरारी पहुंचे और वहां निर्माण स्थल पर चेतावनी देते हुए कहा कि वो अगले दिन भी साइट का दौरा करेंगे और आवश्यक हुआ तो फिर से जुर्माना लगाया जाएगा। गौरतलब है दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आजकल लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं और दिल्ली में पर्यावरण नियमों का उल्लघंन करने वाले विभागों और निगमों पर जुर्माना लगा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!