नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक माहमारी कोरोना को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी की कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जारी मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से 1000 आईसीयू बेड की मांग की है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीटिंग में केंद्र सरकार से दिल्ली 1000 अतिरिक्त ICU बेड की मांग कर डाली। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी देते हुए बताया, हमने हाल ही में 10 नवंबर को कोरोना पीक देखा था, जब दिल्ली में एक दिन के अंदर 8600 मामले दर्ज किए गए थे। ये दिल्ली में अभी तक सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हालांकि उसके बाद से मामले लगातार घट रहे हैं और हमें उम्मीद है कि ये गिरावट आगे भी जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदूषण के मामले में भी दखल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पराली जलाने की परंपरा को खत्म करना संभव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह प्रदूषण भी है।