नई दिल्ली, 28 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी अपनी मध्य पूर्व की अपनी यात्रा के दौरान फिलिस्तीन का ऐतिहासिक दौरा करेंगे। यह दौरा 9 से 12 फरवरी तक रहेगा।
इस दौरान वह यूएई और ओमान भी जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का फिलिस्तीन का पहला दौरा होगा और संयुक्त अरब अमीरात का यह मोदी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने अगस्त 2015 में यूएई का दौरा किया था। विदेश मंत्रालय ने शनिवार रात कहा, प्रधानमंत्री आपसी हित के मुद्दों पर देशों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
मोदी का फिलिस्तीन दौरा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस माह हुए भारत दौरे के बाद हो रहा है। दुबई में मोदी विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में भारत को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है। यूएई और ओमान में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिनसे मोदी मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!