नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होने को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मामूली नेता बताया है।
केजरीवाल ने कांग्रेस और आप बीच गठबंधन बात नहीं बनने के बाद उन्होंने मीडिया में बयान दिया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी, शीला दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं कि उनसे बात की जाए, हालांकि राहुल गांधी ने गठबंधन से इनकार कर दिया है।
वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौठिया ने अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम ही है, शीला दीक्षित की लोकप्रियता केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, देश के लाखों लोगों ने उन्हें जो सम्मान और आदर दिया है वह सबको नसीब नहीं होता लेकिन यह बात केजरीवाल नहीं समझ सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!