नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पहुँचने के साथ ही नतीजों की तारीख पर अब सबकी निगाहे टिक रही है, वहीं विपक्षी दलों के बीच भी नतीजों को लेकर उठापटक तेज हो गई है।
चुनाव के नतीजों को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद वह सरकार के गठन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार केसीआर उप प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक हैं और वह इस बाबत अपनी तमाम कोशिशों में जुटे हैं। वहीं केसीआर का कहना है कि क्षेत्रीय दल एकजुट होकर बड़ी मांग सामने रखनी चाहिए। ना सिर्फ कैबिनेट पद बल्कि उससे भी कुछ बड़ा पद। नीतियों के निर्माण में क्षेत्रीय दलों की अहमम भूमिका होनी चाहिए, साथ ही राज्यपाल की नियुक्ति में भी विपक्ष की भूमिका होनी चाहिए। चुनाव के नतीजे अगर त्रिशंकु होते हैं और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो इस तरह की स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!