नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को 143 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से गुप्टिल ने शानदार दोहरा शतक 237 लगाया।
2. न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप का दूसरा दोहरा शतक और न्यूज़ीलैंड की तरफ से पहले दोहरा शतक लगाया। गुप्टिल ने एकदिवसीय क्रिकेट का पांचवा दोहरा शतक लगाया और रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाडी बने।
3. विश्वकप में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे क्वार्टरफाइनल के दौरान वाटसन और वहाब रियाज़ पर गलत बर्ताव के कारण आईसीसी ने जुर्माना लगाया। वाटसन पर 15% मैच फीस और वहाब पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
4. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले जुबानी हमला करते हुए कहा है की भारतीय टीम को पिछले दिनों हमने जब हराया था, उम्मीद है वो अभी तक भूली नहीं होगी ।
5. पहले इंडियन ओपन पैराओलिंपिक खेल 2 मई से 9 मई तक दिल्ली में खेले जायेंगे।