नई दिल्ली, 19 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में आज आखिरी चरण में मतदान के बाद सात चरणों के मतदान पूरे होने के साथ ही 542 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। हालाँकि 23 मई को अंतिम परिमाण आने से पहले विभिन्न एग्जिट पोल्स के अनुमान बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के लिए बेहतर दिख रहे हैं।
सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि यूपीए और अन्य पिछड़ते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि तमिलनाडु के वेल्लौर लोकसभा सीट पर बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद वहां वोटिंग रद्द हो गई थी। वहीं एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितनी सीटों का अनुमान लगाया गया है उसके अकड़े इस प्रकार है:-
टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन को 306 सीटें मिल रही हैं। जबकि यूपीए को 132 सीटें मिलने का अनुमान है, अन्य को 104 सीटें मिलती दिख रही हैं।
सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भी एनडीए गठबंधन आसानी से बहुमत हासिल कर रहा है। सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 287 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को 128 सीटें जबकि अन्य को 127 सीटों का अनुमान है।
जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 305 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपीए को 124 जबकि अन्य को 113 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 282-290 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपीए को 118-126 सीटें जबिक अन्य को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है।
ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 339-365 सीटें मिलती दिख रही है। यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य को 69-95 सीटें मिलती दिख रही है।
नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 277 सीटें मिलती दिख रही है, जो बहुमत के से 5 ज्यादा है। यूपीए को 130 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 137 सीटें मिलती दिख रही है।
No comments found. Be a first comment here!