नई दिल्ली, 21 सितम्बर, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दोहरा झटका दे दिया है। इसको लेकर के मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते गुरुवार को छत्तीसगढ में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही मायावती ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अब बसपा के इस डबल अटैक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश प्रभारी कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
कमलनाथ ने मायावती के ऐलान के बाद कहा, 'मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर जिस वक्त मायावती से हमारी बातचीत शुरू हुई, तो उन्होंने 50 सीटों की मांग की। यह देखते हुए कि सबकुछ दांव पर लगा है और हमारा एक ही लक्ष्य है बीजेपी को हराना, तो अब ये ज्यादा तर्कसंगत लग रहा है।' आपको बता दें कि मायावती के साथ गठबंधन में कांग्रेस मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 30 से ज्यादा देने पर राजी नहीं थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच पेंच फंसा हुआ था। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन की आखिरी उम्मीद अभी खोई नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!