नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस बार आईपीएल में फिक्सिंग से जुड़े मामले में बीसीसीआई मुंबई पुलिस कि मदद लेगा। गौरतलब है कि 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला आया था।
2. आईपीएल की मुंबई इंडियन्स टीम अपने तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की चोट से परेशान है। टीम के कोच पोंटिंग का कहना है कि उनका शुरुआती 4-5 मैच में खेलना मुश्किल है।
3. आईपीएल की नई टीम पुणे के कप्तान धोनी और टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने कल टीम की जर्सी जारी की, गौरतलब है धोनी पिछले 8 सत्र चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान रह चुके है।
4. दिल्ली में होने वाले आईपीएल के मैचों के आयोजन जस्टिस मुद्गल की देखरेख में होंगे, दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीसीए में चल रहे कथित भ्रष्टाचार मामले को देखते हुए जस्टिस मुद्गल को नियुक्त करने का फैसला दिया।
5. सुल्तान अजलन शाह कप में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 1-5 से मिली मात।
6. मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत की साइना नेहवाल ने कोरियन खिलाड़ी बाई यिओन को 21-10, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सिन्धू ने सुंग हून को २२-२०, २१-१७ से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।