नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड सामने रखा है।
जेपी नड्डा ने भाजपा हेडक्वार्टर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि अब तक हम 100 दिनों की अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट रखते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 50 दिनों में ही अपनी सरकार के कामों की जानकारी देने का फैसला लिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि, मोदी सरकार ने पिछले पचास दिनों में जो फैसले लिए हैं, वो भविष्य के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं। पिछले 50 दिन में जो फैसले हुए हैं वो पिछले 50 वर्षों में हुए फैसलों कहीं बेहतर हैं। जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। मोदी सरकार को किसान, मजदूर और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि हमने देश को 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लक्ष्य के साथ विकास की राह पर चलने का फैसला लिया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि, जल से लेकर चांद तक किए गए फैसले और गांव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छोटे दुकानदार जो लंबे समय तक वंचित रहे उनको मुख्य धारा में शामिल करते हुए कैसे हम देश को आगे ले जा सकते हैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार समर्पित रही है। सरकार द्वारा 2024 तक सभी घरों को साफ पीने का पानी पहुंचाने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1.25 लाख किमी सड़कें बनाने का निश्चय किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, सरकार अगले 5 सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा। नड्डा ने सरकार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक 1 करोड़ 95 लाख घरों तक गैस, शौचालय और जल की उपलब्धता का वादा है।
No comments found. Be a first comment here!