लंदन,12 जून (शोभनाजैन/वीएनआई)ब्रिटेन के हाल के चुनाव मे भारतीय मूल के रिकॉर्ड 12 उम्मीदवार चुनाव जीते है जबकि भारतीय मूल की एक मंत्री प्रीति पटेल भी थेरेसा मंत्रिमंडल मे नियुक्त की गई है.इस बार भारतीय मूल के कुल 56 उम्मीदवार चुनावों में उतरे थे. इन मे लेबर पार्टी से सात और कंज़र्वेटिव पार्टी से पांच उम्मीदवार जीते है. विजाताओ मे ऋषि सुनक (रिचमंड)्भी शामिल है जो कि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद है वे दूसरी बार सांसद बने है.पिछली संसद में भारतीय मूल के 10 सांसद थे
थेरेसा सरकार मे नवनियुक्त मंत्री प्रीति पटेल को अंतराष्ट्रीय विकास मामलो ्की मंत्री बनाया गया है.उन्हे कन्जर्वेटिव पार्टी की ऐसी प्रखर युवा नेता माना जाता है जिन के भविष्य के केरीयर ग्राफ पर लोगो की निगाहे टिकी है.प्रीति के माता पिता मूलत; गुजरात के है लेकिन बाद मे वे गुजरात से उंग़ाडा और उगांडा मे अशांति के बाद ब्रिटेन चले गये.प्रीति पहले भी अनेक अहम पदो पर रह चुकी है
इस बार के चुनाव की खास बात यह है कि ब्रिटिश संसद मे तनमनजीत सिंह धेशी ऐसे पहले पगड़ी धारी सिख होंगे, जो ब्रितानी संसद में पहुंचेंगे. जबकि प्रीत कौर गिल पहली महिला सिख सांसद होंगी.
इस बार भारतीय मूल के जीतने वाले उम्मीदवार है -
प्रीती पटेल (कंज़र्वेटिव पार्टी), कीथ वाज़ (लेबर पार्टी) और वीरेंद्र शर्मा (लेबर पार्टी) वैलेरी वाज़ (वॉलसॉल साउथ), सीमा मल्होत्रा (फ़ेल्थम एंड हेस्टन), लीज़ा नंदी (वीगन),सुएला फर्नांडिस (फेयरहैम) आलोक शर्मा (रीडिंग वेस्ट), शैलेष वारा (नॉर्थ वेस्ट केंब्रिजशायर),
इन चुनावो मे वीरेंद्र शर्मा (इलिंग, साउथॉल), जो कि लंदन में ट्रक चलाते थे , चौथी बार सांसद बनकर दुनिया भर में सुर्खियो मे आये है. इसी दौरान उनका रुझान यहां की राजनीति की ओर हुआ.
मूलत; गोवा के रहने वाले सांसद कीथ वाज आठवी बार सांसद बन कर भारत का नाम रोशन कर रहे है