नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल कलब में आज दोपहर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। हालांकि गोली खालिद को नहीं लगी और इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है खालिद आज कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के पास मौजूद एक शख्स ने बताया है कि यहां एक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए उमर आए थे। पास ही में एक चाय के ठेले के पास जब ये लोग खड़े थे तो सफेद शर्ट पहने आए एक शख्स ने उमर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उस पर गोली चला दी। गोली चलाते हुए उसके हाथ से पिस्टल गिर गया, जिसके बाद वो भागने लगा।
डीसीपी मधुर वर्मा और ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने कहा है कि अज्ञात हमलावर ने उमर पर हमला किया लेकिन उसके हाथ से पिस्टल छूट गया और वो भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चश्मदीद के मुताबिक, मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उमर को सुरक्षा में लिया और हमलावर की पिस्टल अपने कब्जे में ले ली। उमर खालिद ने हाल ही में जेएनयू से पीएचडी पूरी की है, वो भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों का कड़ा विरोध करते रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!