नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2019 की हार के बाद राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी की कमान संभाल रही सोनिया गांधी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, वहीं उनके कार्यकाल को एकबार फिर से बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी सोनिया गांधी के कार्यकाल का विस्तार करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार विस्तार के लिए एक बैठक की आवश्यकता होगी क्योंकि पार्टी के एक नियमित अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है। इसके अलावा बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी चुनाव आयोग को भी देना आवश्यक है।
गौरतलब है सोनिया गाँधी के बाद पार्टी की कमान संभालने के लिए अभी कोई भावी उम्मीदवार नहीं मिला है। इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पद देने की मांग उठाई है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहींसोनिया गांधी के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ाने जाने पर भी विचार शुरू हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!