जितेंद्र सिंह ने कहा जम्‍मू-कश्‍मीर में अशांति के लिए नेहरू जिम्‍मेदार

By Shobhna Jain | Posted on 29th Dec 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्‍ली, 29 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर की वर्तमान समस्या के लिये कांग्रेस की विभिन्न सरकारों और जवाहरलाल नेहरू सरकार के दौर की बड़ी गलती को जिम्मेदार ठहराया। 

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 356 लगाये जाने संबंधी सांविधिक संकल्प पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के दुख को सभी महसूस करते हैं? चाहे वे किसी भी विचारधारा के क्यों न हों। उन्होंने कहा राज्य में वर्तमान स्थिति के लिये कांग्रेस की सरकारों और नेहरू युग की बड़ी गलती' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इनकी लगातार बनने वाली सरकारों ने राज्य में बड़ी गलतियां कीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के अन्य हिस्सों को देखा, उस तरह से यदि उन्हें कश्मीर देखने दिया गया होता, तब स्थिति ऐसी नहीं होती। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद 2015 में भाजपा और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Golden Age of Hindi cinema

Posted on 20th Jun 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india