नई दिल्ली, 22 मार्च (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार दिवस पर आज राज्य के लोगों को बधाई दी। बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन 1912 में यह बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर एक नया राज्य बना था। तब तत्कालीन ब्रिटिश शासन ने बिहार को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, बिहार दिवस के अवसर पर मैं राज्य के लोगों को तहेदिल से बधाई देता हूं।