जेडीयू ने कहा भ्रष्टाचार की विरासत संभालने के लिए 'दंडवत' हो रहे तेजस्वी

By Shobhna Jain | Posted on 19th Feb 2018 | राजनीति
altimg

पटना, 19 फरवरी (वीएनआई)| बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज राजद के युवा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की 'न्याय यात्रा' पर निशाना साधा। तेजस्वी आज अपनी न्याय यात्रा के दौरान मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

नीरज ने कहा, राजद के प्रमुख लालू प्रसाद की भ्रष्टाचार की विरासत संभालने के लिए उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद जी 'दांवपेंच' सीख रहे हैं, यही कारण है कि कांग्रेस की घुड़की के सामने पूरा राजद दंडवत हो रहा है। इसी घुड़की के कारण राजद को उपचुनाव में कांग्रेस के लिए भभुआ सीट भी छोड़नी पड़ी।  पूर्व में राजद ने बिहार की तीनों सीटों अररिया लोकसभा सीट तथा भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घेषणा की थी, जहां उपचुनाव होने वाले हैं। 

नीरज कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जीएसटी (गुंडा सर्विस टैक्स) वसूलने के लिए राजद की विरासत संभाल रहे तेजस्वी, आज अपनी फर्जी न्याय यात्रा के तहत मधुबनी में हैं। यहां की शांतिप्रिय जनता आज भी 1991 से 2005 तक के उस बिहार को नहीं भूल पा रही है, जब यहां 5,243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया, "नीतीश जी की सरकार मधुबनी जिले में अब तक 1,834 लाख रुपये खर्च कर 177 कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवा चुकी है, राजद के शासनकाल में यह उपलब्धि शून्य थी। आज मधुबनी जिले के 97 मदरसों में 20,765 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (अल्पसंख्यक) के तहत 3़33 करोड़ रुपये मधुबनी जिले के लिए आवंटित किए। राजद के 15 साल के शासनकाल की तुलना में नीतीश कुमार के 12 साल के कार्यकाल में मधुबनी जिले में हत्या के मामलों में पांच प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं फिरौती के लिए अपहरण के मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है।"


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024
Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india