पटना, 03 मई, (वीएनआई) बिहार की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगवाए गए वंदे मातरम् और 'भारत माता की जय' के नारे के दौरान नीतीश कुमार मंच पर चुपचाप बैठे रहे। जिसपर सियासी बवाल मच गया है, वहीं जेडीयू ने अब इस पर अपनी सफाई दी है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वंदे मातरम् और भारत माता की जय जैसे नारे से नीतीश कुमार सहज महसूस नहीं कर रहे हैं? इसपर केसी त्यागी ने कहा कि हमें भारत माता की जय और वंदे मातरम् से कोई समस्या नहीं है लेकिन इसे दूसरों पर थोपना सही नहीं है। जो लोग नारे लगाना चाहते हैं, उन्हें लगाने दीजिए और जो लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं, उनपर भी आप मत थोपिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये नारे भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए के सयुंक्त कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। ये नारे बीजेपी और जनसंघ के कार्यक्रमों में लगाए जाते रहे हैं।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के प्रचार दौरान बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली का एक वीडियो सामने आया था। वहीं इस रैली में अपना भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वंदे मातरम् और 'भारत माता की जय' नारा लगा रहे थे लेकिन नीतीश कुमार मंच पर चुपचाप बैठे रहे। जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!