नई दिल्ली, 18 अक्टूबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के जज शरद अरविंद बोबडे देश के नए मुख्य न्यायाधीश हो सकते है।
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि अगला सीजेआई शरद अरविंद बोबडे को बनाया जाए। गौरतलब है शरद अरविंद बोबडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल, 1956 में नागपुर में हुआ था। उनका परिवार भी वकालत से जुड़ा रहा है। बोबडे के पिता अरविंद श्रीनिवास बोबडे महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। शरद अरविंद बोबडे ने नागपुर विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज हैं।
No comments found. Be a first comment here!