बेंगलुरु, 23 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा चुनाव लड़ेंगे।
जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू ने कहा कि एचडी देवगौड़ा तुमकुर संसदीय क्षेत्र से जेडीएस और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन इस ऐलान के बाद तुमकुर मौजूदा सांसद ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। कांग्रेस सांसद मुदाहनुमेगौड़ा ने कहा कि गठबंधन क्या है? ये कैसा तालमेल हैं? मैं यहां से मौजूदा सांसद हूं और मैंने यहां से पार्टी को सदन के पटल पर पहुंचाया है। आपने मुझे टिकट देने से क्यों इनकार किया है? यह सही नहीं है। गौरतलब है कि जनता दल सेक्यूलर के संस्थापक एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की हासल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन इस बार वो तुमकुर से चुनाव लड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!