नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज बताया दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा टेक्नोलॉजी का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा है, हमनें प्लाज्मा टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी थी जिसकी इजाजत केंद्र सरकारने दे दी है। अब हमनें प्लाज्मा टेक्नोलॉजी का ट्रायल शुरू कर दिया है। वहीँ एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा ट्रांसफ्युजन ट्रायल शुरू कर रहे हैं। हम जान बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।' जाहिर है कि अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो कोरोना से संक्रमितों को वायरस से छुटकारा दिलाने में बड़ी कामयाबी मिल सकती है।
गौरतलब है दुनिया भर में कई कोविड-19 मरीजों पर प्लाजमा टेक्नोलॉजी का इलाज कारगर साबित हुआ है और इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से इसकी अनुमति मांगी थी जो उसे मिल गई है।
No comments found. Be a first comment here!