जम्मू, 10 जनवरी (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाषण का विपक्षी पार्टियों ने आज विधानसभा में बहिष्कार किया। विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री से कुलगाम में एक युवक की हत्या पर बयान की मांग कर रहे थे।
नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ कुलगाम में मंगलवार को एक युवक की हत्या पर बयान की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। खुदवानी गांव में सैनिकों और भीड़ के बीच झड़प के दौरान इस युवक को गोली लग गई थी। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने सदन को बताया कि हत्या के संबंध में दंडाधिकारी स्तर की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए भी चिंता का विषय है।"
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "इस संवेदनशील मुद्दे पर मुख्यमंत्री की तरफ से बयान आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री अब राज्यपाल के संबोधन के जवाब में एक लंबा भाषण देंगी। जब अब्दुल्ला सदन में बोल रहे थे, उसी दौरान महबूबा सदन में आईं लेकिन अब्दुल्ला ने बोलना जारी रखा और अपना भाषण समाप्त कर सदन से चले गए। कांग्रेस समेत विपक्षी दल के सभी सदस्य भी उनके साथ सदन से बाहर चले गए।
No comments found. Be a first comment here!