नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र के बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की हुई बैठक में कैबिनेट ने आधार सहित अनेक फैसलों को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने आधार और अन्य कानूनों (संशोधन) विधेयक 2019 के आधिकारिक संशोधनों को मंजूरी दी। इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में गन्ना सीजन 2019-20 के लिए चीनी मिलों द्वारा भुगतान-योग्य गन्ने के 'उचित एवं लाभकारी मूल्य' के निर्धारण को मंजूरी दी। इस मीटिंग में 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2020 तक एक वर्ष के लिए 40 लाख मीट्रिक टन चीनी का सुरक्षित भंडार बनाने की मंजूरी दी गई।
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि कैबिनेट ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लेते फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड (फैक्ट) की 481.79 एकड़ की अतिरिक्त जमीन को केरल सरकार को देने का फैसला किया गया है, जिसकी एवज में जो पैसा आएगा उससे फैक्ट का कर्ज कम होगा। कैबिनेट की मीटिंग में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (आईसीएमआर) के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनर्स हेल्थ के विलय को मंजूरी दी।
No comments found. Be a first comment here!