नई दिल्ली, 26 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने नाईटराइडर्स को 22 रन से हराकर क्वालीफ़ायर-2 में प्रवेश किया, सनराइजर्स की तरफ से युवराज ने 44 रन बनाए।
2. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के घुटने की लंदन में सफल सर्जरी हुई। नेहरा को मांस-पेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल के नौवें संस्करण से बाहर होना पड़ा था।
3. फ्रेंच ओपन में सिमोना हालेप ने जारिना डियास को 7-6(5), 6-2 से हराया, वहीँ एकदूसरे मुक़ाबले में पेट्रा ने सेह सु वेई को 6-4, 6-1 से मात दी।
4. फ्रेंच ओपन के महिला युगल में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने रूस की डारया कासाटकिना और एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को 7-6 (4), 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।