श्रीनगर, 27 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होने हैं। वहीँ वोटिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए हैं।
जम्मू और कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि डीडीसी चुनाव आठ-चरणों में 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होने हैं। वहीँ पहले चरण की 43 सीटों पर शनिवार 28 नवंबर को मतदान होंगे। जबकि मतदान निर्धारित दिनों में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच होगा। चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को घोषित होंगे।
गौरतलब है जम्मू और कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी सहित मुख्यधारा के राजनीतिक दल ये चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी है।
No comments found. Be a first comment here!