प्योंगयांग, 19 मार्च (वीएनआई)। डेमोकेट्रिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने एक नव विकसित उच्च क्षमता वाले इंजन का परीक्षण किया। आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने आज सुबह यह जानकारी दी।
केसीएन के मुताबिक, किम इंजन की तकनीकी विशेषताओं और परीक्षण की तैयारियों की जानकारी लेने के लिए सोहे सेटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड पर खुद मौजूद थे और इसके बाद उन्होंने परीक्षण शुरू करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को जल्द ही हमारी इस बड़ी उपलब्धि की अहमियत का पता चलेगा.किम ने परीक्षण को सफल करार देते हुए कहा कि परीक्षण की सफलता ऐतिहासिक महत्व की एक बड़ी घटना है।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक किम जोंग उन ने कहा कि ये उत्तर कोरिया के रॉकेट उद्योग का 'नया जन्म' है
.गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने पांच परमाणु परीक्षण और कई मिसाइल परीक्षण किए हैं.किम जोंग उन कह चुके हैं कि उत्तर कोरिया अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के क़रीब पहुंच गया है.