नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई)
1. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन आज मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में दिल्ली में किया जायेगा। टीम में तीसरे स्पिनर पर मथापच्चीसी हो सकती है।
2. भारतीय ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के पहले दिन भारत ने 221/6 रन बनाये। भारत की तरफ से लोकेश राहुल शतक से चूके और 96 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।
3. पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाडी वी वी एस लक्ष्मण ने कहा की बीसीसीआई क्रिकेट की विश्वसनीयता को बहाल करे, साथ ही उन्होंने कहा भारत के नए टेस्ट कप्तान कोहली उम्दा कप्तान साबित होंगे।
4. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के 248 रन के जवाब में 179/4 रन बना लिए थे।
5. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा किया।
6. इंविटेशनल अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-1 से हराया। जबकि महिला टीम ने जर्मनी के साथ 4-4 से ड्रा खेला।