मुंबई, 22 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी माथपच्चीसी के बीच शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में पूरे 5 साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आज इस गठबंधन सरकार को लेकर अहम बैठक होने जा रही है और अगले दो दिनों में तय हो जाएगा कि शिवसेना की ओर से कौन सीएम बनेगा। उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों और महाराष्ट्र के जनता की इच्छा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि अब शिवसेना के नेता के सीएम बनने की घड़ी आ गई है। राउत ने कहा कि शिवसेना के सीएम को लेकर कांग्रेस और एनसीपी ने भी अपनी सहमति दे दी है। वहीं इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कहा है कि दिल्ली में सहमति बन गई है। 12 बजे छोटे दलों के साथ चर्चा होगी। इसके बाद 4 बजे सरकार बनाने को लेकर एनसीपी-कांग्रेस की मीटिंग होगी।
No comments found. Be a first comment here!