नई दिल्ली, 09 जनवरी, (वीएनआई) सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेरॉल्ड मामले में इनकम टैक्स विभाग ने 100 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है।
आयकर विभाग ने एजेएल से संबंधित उनकी आय के पुनर्मूल्यांकन के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये नोटिस भेजा है। रिपोर्ट अनुसार यह रकम से उससे बहुत अधिक है, जो उन्होंने साल 2011-12 में घोषित की थी। इस आदेश में कहा गया है कि उन्होंने अपनी आय में करोड़ों रुपये कम बताए हैं जिसकी जानकारी रिपोर्ट में दी गई है। आयकर विभाग का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एजेएल से जुड़ी अपनी 154.96 करोड़ रुपये की आय छिपाई। जबकि सोनिया गांधी ने एजेएल से हुई 155.41 करोड़ रुपये की कमाई छिपाई। विभाग के अनुसार दोनों की छिपी हुई आय 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इस मामले में 100 करोड़ की देनदारी है।
No comments found. Be a first comment here!