सिडनी 18 मार्च (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार'चोकर्स' का तमगा हटा कर सिडनी क्रिकेट मैदान पर आज खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इमरान ताहिर (26-4) और हैट्रिक लेने वाले ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29-3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका को 133 रनों पर आउट करने के बाद द. अफ्रीकी टीम ने क्विंटन दे कॉक के नाबाद 78 रनों की बदौलत 18 ओवरों में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
द. अफ्रीकी टीम चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले यह टीम 1992, 1999 और 2007 में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 1996 की विजेता श्रीलंकाई टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रयासरत थी।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने ्कल कहा था कहा कि बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला जीतकर उनकी टीम 'चोकर्स' (दबाव में बिखरने वाली टीम) की छवि तोड़ देगी।
डिविलियर्स ने कल कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगा कि हम इस बार दबाव में नहीं आने वाले। हम कल (बुधवार) अच्छा क्रिकेट खेलने उतरेंगे और शीर्ष पर पहुंचेंगे।' है बड़े टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण मैचों में अधिकांशत: हार जाने के कारण साउथ अफ्रीकी टीम से 'चोकर्स' का तमगा लंबे समय से लगा हुआ है।
डिविलियर्स ने कहा, 'यहां पर्याप्त मात्रा में खुशी है, तनाव है, घबराहट है, उम्दा खेल है और साथ ही पर्याप्त मात्रा में खराब प्रदर्शन भी हैं। हम अपनी टीम में इन सबका मिला-जुला अनुभव कर रहे हैं। हम सिर्फ कल जीतने का तरीका खोजने वाले हैं।' गौरतलब है कि 1992 से वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने के बाद से ही साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि अहम मैचों में हारने के कारण वे अब तक अपना पहला खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं।
पिछले दो वर्ल्ड कप से साउथ अफ्रीकी टीम क्वॉर्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी है। डिविलियर्स ने कहा, 'हमें अच्छी तरह पता है कि कल क्या होने वाला है। यह एक बेहद अहम मैच है। हम इसी के लिए पिछले दो-तीन वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे थे।'