नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के द्वारा नियंत्रण रेखा पर दिवाली के मौके पर सीजफायर का उल्लंघन किए जाने को लेकर भारत ने बीते शनिवार पाकिस्तानी उच्चायोग को तलब करते हुए कड़ा विरोध किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा आम नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने की कड़े शब्दों मे निंदा की है। भारत ने साथ ही कहा है कि त्योहार के वक्त में एलओसी पर गोलीबारी करके पाकिस्तान भारत की शांति भंग करना चाहता था। बयान में आगे कहा गया है, पाकिस्तान उच्चायोग के 'चार्ज डी अफेयर्स' को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। उनके समक्ष पाकिस्तान के सीजफायर का बेवजह उल्लंघन करने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार उन्होंने भारत ने सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को लेक भी पाकिस्तान की निंदा की है।