नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में अचानक से बढ़ रहे कोरोना के मामलो को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार अलर्ट हैं। वहींआज पूरे देश में मॉक ड्रिल कर कोरोना से जुड़ी तैयारियों की जांच होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया हरियाणा के झज्जर में एम्स में तैयारियों को परखेंगे। इससे पहले उन्होंने कोरोना को लेकर राज्यों के साथ एक हाईलेवल बैठक की थी, जिसमें सभी को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है पिछले 24 घंटों में भारत के अंदर 5357 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 32814 हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!