अमृतसर, 18 नवंबर, (वीएनआई) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमृतसर में निरंकारी सत्संग पर हुए हमले में मरे गए लोगो के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात कर इस मामले में सरकार को कड़ा कदम उठाने को कहा है।
गौरतलब है कि आज अमृतसर के गांव अदलीवाल में आज निरंकारी सत्संग डेरा पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंक कर हमला कर दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 15- से 20 लोग घायल हैं। इस बारे में बात करते हुए पुलिस महानिरीक्षक एस.पी.एस. परमार सिंह ने बताया कि घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए मरे लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया, जबकि हमले में घायल लोगों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!