नई दिल्ली, 13 जून (वीएनआई)| आरएसएस के कार्यक्रम में जाकर कुछ कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में शामिल हुए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक होटल में आयोजित इफ्तार दावत में शामिल हुए। इस दावत में इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए, जिनमें जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, जनता दल (सेकुलर) के दानिश अली, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हैं। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकपा) के डी.पी. त्रिपाठी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(द्रमुक) से कनिमोझी, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) से मनोज झा और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन मौजूद रहे। कांग्रेस की तरफ से पी. चिदंबरम और ए.के. एंटनी भी मौजूद रहे। मुखर्जी ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी ने उनका और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।
No comments found. Be a first comment here!