नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने संकेत दिया है कि भारत उन पहले देशों में होगा, जिसके साथ अमेरिका नया द्विपक्षीय व्यापार समझौता साइन करेगा। इस बयान के बाद अमेरिका और भारत के बीच एक अहम व्यापारिक साझेदारी जल्द ही एक नए मुकाम पर पहुंच सकती है।
बेसेंट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत के साथ हमारी बातचीत उल्लेखनीय रूप से आगे बढ़ी है।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका परस्पर टैरिफ टालने के लिए तेजी से समझौतों की ओर बढ़ रहा है। बेसेंट ने बताया कि पिछले सप्ताह उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर थे, और इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर 'महत्वपूर्ण प्रगति' दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि भारत के साथ करीब 15-18 अहम व्यापारिक मसलों पर चर्चा चल रही है, और यह बातचीत फाइनल स्टेज पर पहुंच रही है। यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10% बेसलाइन टैरिफ लागू कर दिए हैं। हालांकि, चीन और हांगकांग को छोड़कर, बाकी देशों के लिए 90 दिन की छूट दी गई है ताकि व्यापार समझौतों की बातचीत पूरी की जा सके। बेसेंट ने आगे कहा, 'चीन हमें जितना सामान बेचता है, हमसे पांच गुना ज़्यादा बेचता है। इसलिए 120% और 145% जैसे टैरिफ अस्थिर हैं। तनाव कम करना चीन पर निर्भर है।
No comments found. Be a first comment here!