पणजी 16 मार्च (वीएनआई) गोवा में आज मनोहर पर्रिकर सरकार की परीक्षा हो रही है. वह विधानसभा में विश्वासमत साबित करेंगे. गत मंगलवार को मनोहर पर्रिकर ने गोवा के सीएम के तौर पर शपथ ली थी.
इस वक्त गोवा विधानसभा में विधायकों के शपथ लेने की प्रक्रिया चल रही है. माना जा रहा है कि एक बजे के आसपास बहुमत के लिए वोटिंग हो जाएगी.
गौरतलब है कि गोवा में बीजेपी की ओर से सरकार बनाने की दावेदारी के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की थी.सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि कि 16 मार्च को पर्रिकर सदन में अपना बहुमत साबित करें.
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन-तीन सीटें जीतीं और राकांपा के खाते में एक सीट है. वहीं कांग्रेस पार्टी 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.