नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के दौरान अलग अलग राज्यों में फंसे लोगो पर जानकारी देते हुए गृह मंत्रालय ने बताया कि देश के भीतर स्पेशल ट्रेनों के जरिए 5 लाख ये ज्यादा लोगों को उनके गृहराज्य तक पहुंचाया जा चुका है। वहीं वंदेभारत मिशन के तहत अब तर चार हजार से ज्यादा भारतीय वतन लौटे हैं।
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया है, प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है। अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थी। वहीँ गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें, अगर वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन से यात्रा की व्यवस्था की जाए। साथ ही सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि इस मिशन के तहत 23 फ्लाइट के जरिये चार हजार भारतीयों को विदेशों से वापस लाया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!