नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आखिर क्यों चंद्रबाबू नायडू देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।
जेडीएस प्रमुख देवगौड़ा ने एक चुनावी रैली में कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीडीपी 150 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और लोकसभा चुनाव में 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। देवगौड़ा ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की अगुवाई करेंगे।आंध्र प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए दैवगौड़ा ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है, लोगों को टीडीपी उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवा दल को इस चुनाव में धूल चाटनी पड़ेगी क्योंकि उसने चुनाव में किए अपने वादों को पूरा नहीं किया। हालांकि उन्होंने टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बारे में कुछ नहीं कहा। केसीआर ने भी देवगौड़ा से समर्थन मांगा था। गौरतलब है आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। वह गठबंधन में कांग्रेस के सहयोगी है। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस के साथ गठबंधन की सरकार चला रही है।
No comments found. Be a first comment here!