नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले में अब देर से जागते हुए राज्य की योगी सरकार ने जिले के सीनियर पुलिस अफसरों पर गाज गिरा दी है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसपी विक्रांत वीर सिंह, एक डीएसपी और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके आलावा निलंबित किए गए अधिकारियों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी होगा। वहीं एसपी शामली विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही हाथरस के पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अफसरों पर कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!