नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया ने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों, गणतंत्र के संस्थापकों और संविधान का मसौदा तैयार करने वाले महान पुरूषों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताया।उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रत्येक भारतीय इन मूल्यों की रक्षा करेगा और गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होगा।