नयी दिल्ली, 30 अगस्त वीएनआई) मुलायम सिंह के छोटे पुत्र प्रतीक यादव चाहे अभी सक्रिय राजनीति मे न उतरे हों पर कयास लगाये जा रहे है कि उनकी पत्नी अपर्णा यादव राजनीति मे आने वाली है और जिस तरह से वे सामाजिक कार्यों मे रुचि ले रही हैं हैं उससे लगता है कि ऐसा जल्दी ही होगा.मुलायम सिंह की दोनो पुत्रवधुयें उतराखंड से ही है,बड़ी पुत्रवधू डिंपल पहले से ही सक्रिय राजनीति मे हैं और सांसद हैं , अब छोटी पुत्रवधू के भी राजनीति मे प्रवेश के कयास लगाये जा रहे है, गौरतलब है कि कुछ समय पहले सांसद डिंपल यादव ने कहा था कि हेल्प लाईन नम्बर 1090 ने अब तक ढाई लाख महिलाओं को असमाजिक तत्वों से बचाया है, यह एक बड़ी बात है। पर अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव सरकार की पहल वाले नम्बर 1090 की बजाय 100 नंबर की सेवा को बढ़ावा दिए जाने की वकालत की हैं। एक रैली के दौरान उन्होंने पहली बार कहा कि 1090 राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से १00 नंबर की सेवा को बढ़ावा देना चाहेंगी इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि देश में 13 हजार से ज्यादा हेल्पलाइन नंबर घोषित किए गए हैं, लेकिन काम कुछ ही नंबर करते हैं। अपर्णा ने कहा कि एक आम इंसान के लिए इतने सारे नंबरों को याद करना कठिन है। ऐसे में 100 नंबर पर ही सारी इमरजेंसी सेवाएं जोड़ दी जानी चाहि और तो और सुना है कि उन्होने मोदी सरकार की जमकर तारीफ भी कर दी। अपर्णा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की बात की सराहना करती हूं।