मुंबई, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भाजपा द्वारा उलटफेर करके सरकार बनाने को लेकर लगातार विपक्षी दलों के जारी हमले के बीच आज कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि विधानसभा में किसी वरिष्ठ को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए। बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से और ज्यादा समय लेने की कोशिश कर रही है, आप इसके पीछे का मकसद समझ सकते हैं, वे अन्य दलों के विधायकों को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीँ शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र से बीजेपी के अंत की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं और यदि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है तो यह होने नहीं जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!