नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिख विरोधी दंगे लेकर राहुल गाँधी के पर हमला बोला है।'
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को कहा कि 1984 में देश में हुए सिख विरोधी दंगे में कांग्रेस शामिल नहीं थी। राहुल ने कहा, यह दंगा बेहद दर्दनाक था लेकिन कांग्रेस की इसमें कोई आपराधिक संलिप्तता नहीं थी। इस पर अकाली दल समेत कई विपक्षी पार्टियों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के हिसाब से अगर सिख नरसंहार हुआ ही नहीं था तो आज मैं भी कहती हूं कि उनकी दादी और उनके पिता की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि दोनों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।' वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी राहुल पर हमला बोलते हुए कहा राहुल ने इस बयान के जरिए साफ संदेश दिया है कि वह उनके साथ हैं, जिन्होंने 1984 में मासूम लोगों को मौत के घाट उतारा था। राहुल के इस बयान ने दंगा पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है।'
No comments found. Be a first comment here!