नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री हरिभाई पी चौधरी ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लगाये गये आरोपों को आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण'बताया है, उन्होंने साथ ही कहा यदि आरोप साबित होते है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
गौरतलब है सीबीआई विवाद में बीते सोमवार को वरिष्ठ अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तथा केन्द्रीय मंत्री चौधरी और केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी का नाम लिये जाने के बाद यह मामला और गहरा गया। सिन्हा ने इन पर सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में हस्तक्षेप के प्रयास करने के आरोप लगाये।
वहीं केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री हरिभाई पी चौधरी ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह व्यवसायी को जानते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा मेरे खिलाफ बिल्कुल झूठे और आधारहीन आरोप लगाए गए हैं। मैं न तो मैं किसी सतीश बाबू सना को जानता हूं, और न ही मैं कभी उससे मिला हूं। मैं मेरी छवि को धूमिल करने के इस दुर्भावनापूर्ण प्रयास की निंदा करता हूं। मैं इस मामले में किसी भी जांच का स्वागत करूंगा और कानून को अपना काम करना चाहिए। यदि मैं दोषी साबित हो जाता हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
No comments found. Be a first comment here!