नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) प्रदूषण की शिकार दिल्ली को सोमवार को मिली राहत के बाद आज एक बार फिर से उसे प्रदूषण का शिकार होना पड़ा है। वहीं आज लोकसभा में इसे लेकर चर्चा हो सकती है।
लोकसभा में आज प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के विषय पर नियम 193 के तहत बहस होगी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और बीजद सांसद इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नासा की ओर से जारी तस्वीरों को आधार बनाकर कहा था कि पराली का जलना 80 फीसदी कम हो गया है, अगर पराली जलना बंद हो जाए तो पूरे साल दिल्ली में ऐसा ही नीला आसामान नजर आएगा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर सुधरेगा, वहीं दिल्ली में आज सुबह एक बार फिर एक्यूआई कुछ इलाकों में 200 के पार रिकॉर्ड किया गया, जो कि अति खराब की श्रेणी में आता है, जबकि वजीरपुर में एक्यूआई 200, गाजियाबाद के वसुंधरा में 191, नोएडा के सेक्टर-62 में 177 दर्ज किया गया।
No comments found. Be a first comment here!