नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) देश में सत्तारूढ़ भाजपा की मोदी सरकार की नई कैबिनेट में अमित शाह को गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि अमित शाह के गृह मंत्री बनने उनको धमकी भरे संदेश आ रहे हैं।
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा, अमित शाह गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन आज कुछ भक्तों के मुझ पर मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक। मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा? चलों जैसी भगवान की इच्छा!
गौरतलब है गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद लोकसभा चुनावों में जमकर प्रचार किया था। पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल ने गुजरात की बीजेपी सरकार के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था।
No comments found. Be a first comment here!